रेवाड़ी वालों के लिए खुशखबरी!,पढ़िए रेलवे ने क्यों जिला प्रशासन से मांगी एनओसी?
#गुड़गांव #हरियाणा रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के पास बने डबल फाटक के आस-पास रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, वर्षों से अंडरपास बनाए जाने की मांग को लेकर रेल प्रशासन अब नींद से जाग चुका है. रेलवे ने जिला प्रशासन से अंडरपास बनाए जाने हेतु एनओसी की मांग की है.
रेलवे के मुताबिक डबल फाटक पर बनाए जाने वाले इस अंडरपास के निर्माण में जो भी खर्च आएगा उसका आधा हिस्सा राज्य सरकार देगी, जबकि आधा भुगतान रेलवे खुद करेगा. आपको बता दें कि जहां अंडरपास बनना है इसके आस-पास करीब 12 कॉलोनियों के लोग फाटक बंद रहने की समस्या से परेशान रहते हैं.
अंडरपास बन जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी, क्योंकि फाटक काफी देर तक बंद रहता है. आलम यह रहता है कि लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर यहां से आते-जाते हैं. लोगों ने इस फाटक पर अडंरपास बनाए जाने के लिए लंबा संघर्ष किया है. अब उम्मीद कि जल्द ही अंडरपास बनाए जाने का काम शुरू किया जाएगा और उन्हें इस समस्या से निजात मिल सकेगी.
0 comments:
Post a Comment